सत्यपाल सिंह,रायपुर। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का एक फिर बड़ा असर हुआ है. आचार संहिता में मृत कर्मचारी जे नाग के पदोन्नति देने की खबर प्रकाशित किए जाने के बाद प्रशासन जागा और अपनी स्वीकारते हुए अब पदोन्नति को विलोपित कर दिया है. रायपुर संभाग आयुक्त कार्यालय से इसका बकायदा लेटर भी जारी किया गया है.
दरअसल यह मामला तब सामने आया था जब कर्मचारी संघ की ओर से इस मामले में हल्ला बोला गया. कर्मचारी संघ ने पदोन्नति आदेश सूची देखा उसमें मृत कर्मचारी जे नाग का नाम दिखा. जिसकी मौत दो महीने पहले हो चुकी थी.
जे नाग धमतरी जिला मगरलोड के जनपद कार्यालय में लेखापाल के पद पदस्थ थे, उन्हें पदोन्नत करते रायपुर संभाग आयुक्त कार्यालय में पदस्थापना दी गई थी. हैरानी की बात ये पदोन्नति आदेश ठीक उसी दिन जारी हुआ जिस प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आचार संहिता लगी थी.