दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। जिले के बजाग विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक शाला पड़रिया डोंगरी में बच्चे से शौचालय सफाई मामले में नया मोड़ आ गया है। जांच में शिकायत झूठी पाई गई। स्कूल की प्रधान पाठक मंजू लता रौतेल ने किसी भी बच्चे से शौचालय सफाई नहीं कराई थी। न ही बच्चे के साथ मारपीट की थी। बच्चे के पिता ने द्वेष पूर्ण भाव के साथ शिक्षिका पर आरोप लगाए थे।

बच्चे से शौचालय सफाई का मामला सामने आने के बाद जन शिक्षक विनोद साहू ने स्कूल जाकर मामले की जांच की। जांच में पता चला कि घटना दिनांक 6 अक्टूबर की है। उस दिन किसी बच्चे ने नहीं बल्कि शिक्षक बद्री सिंह धुर्वे ने खुद पॉलिथीन बैग हाथों में बांधकर शौचालय की सफाई की थी। जिसमें बच्चों ने सिर्फ सहयोग के लिए शिक्षक को पानी दिया था। सफाई कार्य में शिकायत करने वाला बच्चा तो शामिल भी नहीं था। इसकी पुष्टि खुद शिक्षक ने की। साथ ही किसी भी बच्चे के पालक ने शौचालय सफाई करना स्वीकार नहीं किया।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: महिला किडनैपिंग केस में ब्लैक मेलिंग की साजिश करने वाले दो पत्रकारों पर एफआईआर दर्ज

जांच में पता चला कि साहिल के पिता सुखदेव मरावी विद्यालय के प्रति दुराग्रह रखते हैं। दुराग्रह से ग्रसित होकर छात्र के माध्यम से शिक्षक पर गलत आरोप लगाए थे। इससे ये साबित होता है कि बच्चे और उसके पिता के आरोप निराधार है।

इसे भी पढ़ेः ट्रिपल मर्डर के फरार आरोपी को पुलिस ने इंदौर से किया गिरफ्तार, जिला अस्पताल से हुआ था फरार