यश खरे, कटनी। ट्रिपल मर्डर के फरार आरोपी को कटनी पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कटनी जिला अस्पताल के जेल वार्ड से फरार हो गया था।

इसे भी पढ़ेः यहां CMHO का भी फोन नहीं उठाते डॉक्टर साहब! चाय से जली मासूम दो घंटे दर्द से तड़पती रही, लेकिन नहीं आए डॉक्टर

दरअसल बीते माह कटनी जिला जेल से तबीयत खराब होने के बहाने से जिला अस्पताल के जेल वार्ड में इलाज के लिए देवी सिंह को भर्ती कराया गया था। देवी सिंह दमोह जिले का रहने वाला है। कटनी के विजयराघवगढ़ में आकर अपने ससुराल में तीन लोगों की हत्या के आरोप में जेल में विचाराधीन कैदी के रूप में बंद था।

इसे भी पढ़ेः शराबबंदी पर फिर मुखर हुई उमा भारती, कहा- बिहार और गुजरात से सीख ले शिवराज सरकार

कैदी को कटनी जिला अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती कराया था। देर रात अपने एक साथी की मदत से जेल वार्ड का ताला तोड़कर फरार हो गया था। बीते एक माह से कटनी पुलिस को इस फरार देवी सिंह की तलाश कटनी पुलिस कर रही थी। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इंदौर से पकड़कर कटनी लेकर आई। साथ ही फरार करने में सहायता करने वाले साथी की भी तलाश पुलिस कर रही है। कटनी पुलिस ने इस फरार कैदी के ऊपर दस हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया था। आरोपी को पकड़ने पर टीम को 20 हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया।

इसे भी पढ़ेः MP में लव जिहादः युवक पहचान छुपाकर दलित नाबालिग का एक साल से कर रहा शोषण, फिर इस तरह खुला राज से पर्दा