शब्बीर अहमद, भोपाल। खंडवा दौरे से लौटते ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने निवास पर महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. उपचुनाव के मद्देनजर बुलाई गई इस बैठक मे सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह, प्रदेश प्रभारी राजीव सिंह जेपी धनोपिया, अशोक सिंह पहुंचे.

इसे भी पढ़ेः ट्रिपल मर्डर के फरार आरोपी को पुलिस ने इंदौर से किया गिरफ्तार, जिला अस्पताल से हुआ था फरार

बताया जा रहा है कि कमलनाथ चारों उपचुनाव वाली सीटों का नेताओं से फीडबैक ले रहे हैं. साथ ही आने वाले समय में क्या ऐसी रणनीति बनाएं, जिससे कांग्रेस को जीत हासिल हो. इन तमाम मुद्दों को लेकर मंथन किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेः BREAKING: CM शिवराज ने अचानक बुलाई कैबिनेट की बैठक, ताबड़तोड़ लिए गए कई अहम फैसले

बता दें पिछले 1 सप्ताह से कमलनाथ दिल्ली में थे, उनके परिवार में गमी होने के कारण अचानक दिल्ली चले गए थे. आज ही वो दिल्ली से मध्यप्रदेश लौटे हैं. सबसे पहले उन्होंने खंडवा में दौरा करा और खंडवा दौरे के बाद भोपाल पहुंचे.

इसे भी पढ़ेः अजब एमपी के गजब मंत्रीः प्रदेश बिजली संकट से जूझ रहा, ऊर्जा मंत्री सड़क पर घुमा रहे भैंस, देखिए वीडियो