नई दिल्ली। झारखंड में विधि व्यवस्था के सवाल पर बीजेपी राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर हमलावर हो गई है. गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड में दो नाबालिग बहनों से गैंगरेप और गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म किया गया था. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य में कानून का भय खत्म हो गया है. आंकड़े उठाकर देख लीजिए, इस सरकार में आदिवासियों, दलितों पर सबसे ज्यादा अत्याचार हुआ है. उनकी जमीनें लूटी जा रही हैं और सबसे खतरनाक बात यह कि इसमें सत्ताधारी पार्टी के कर्ताधर्ता ही शामिल हैं. कानून और व्यवस्था नाम की कोई चीज इस राज्य में नहीं रह गई है.

आरक्षक ने किया दुष्कर्म: प्रेमी के साथ घूमने निकली थी शादीशुदा महिला, कांस्टेबल ने बनाया हवस का शिकार, 2 दोस्त कर रहे थे पहरेदारी 

इधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज गुमला के बिशुनपुर जाकर पीड़ित बहनों के परिवार से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि आदिवासियों की रहनुमाई का दावा करने वाली इस सरकार की आंखों से शर्म का पानी उतर गया है. राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि इस सरकार के 19 महीने के अब तक कार्यकाल में लगभग 3100 महिलाएं, बेटियां, बहनें बलात्कार का शिकार हुई हैं. झामुमो ,कांग्रेस, राजद की सरकार मूकदर्शक बनकर यह कुकर्म देख रही है. मुख्यमंत्री में थोड़ी भी नैतिकता है तो वे पीड़ित परिवार से मिलने स्वयं गुमला जायें और उन्हें न्याय दिलाने की पहल करें.

आपस में भिड़े युवा कांग्रेस के नेता: प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में नेता की पिटाई, धक्के मारकर सर्किट हाउस से निकाला बाहर, कहा- तुम भाजपाई हो, देखें VIDEO 

बता दें कि बीते शुक्रवार को गुमला जिले के बिशुनपुर में दुर्गा पूजा मेला से लौट रही दो नाबालिग बहनों के साथ 10 युवकों ने गैंगरेप किया था. इन लड़कियों के साथ उनके दो चचेरे भाई भी थे, लेकिन अपराधियों ने उन्हें मारपीट कर भगा दिया था और लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया था. इस संबंध में बिशुनपुर थाने में मामला दर्ज होने के बाद इस मामले के एक आरोपी ने रविवार रात फांसी लगाकर जान दे दी, जबकि दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है. दूसरी घटना गढ़वा के कांडी प्रखंड की है, जहां बाजार गयी 14 साल की एक लड़की का गाड़ी पर सवार कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया और बिहार के औरंगाबाद ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

BIG BREAKING: TI से DSP बने 80 पुलिस अधिकारियों को मिली नई पोस्टिंग, राजेश चौधरी की राजधानी में वापसी, देखें पूरी सूची 

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus