अजय अरविंद, सिंगरौली। त्यौहारों के आते ही नकली मावे से बनी मिठाईयों का काला कारोबार भी शुरू हो गया है। खाद्य विभाग ऐसे काले कारोबार पर नकेल कसना शुरु कर दिया है। खाद्य विभाग ने गुरुवार सुबह कार्रवाई करते हुए 4 क्विंटल नकली मावा जब्त किया है।

इसे भी पढे़ं : नाबालिग बेटे ने देख ली थी रासलीला, प्रेमी के साथ मिलकर कलयुगी मां ने कर दी हत्या

खाद्य विभाग को सूचना मिली थी कि बैढ़न बस स्टैंड में 8 बोरियों में मावा उतरने वाला है। जिसमें मिलावट की आशंका है। घंटों इंतजार करने के बाद भी मावे को लेने के लिए कोई नहीं आया। खाद्य विभाग की टीम ने मावा जब्त कर कोल्ड स्टोरेज में रखवा दिया है।

इसे भी पढे़ं : ओलंपिक विजेता हॉकी टीम के विवेक सागर का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत, मुख्यमंत्री ने किया सम्मान, कहा- ये पड़ाव है मंजिल गोल्ड मेडल है

खाद्य विभाग द्वारा जब्त किए गए इस नकली मावे की कीमत 1 लाख रुपये बताई जा रही है। मामले में खाद्य अधिकारी का कहना है कि जो भी व्यक्ति इसमें दोषी पाया जाएगा  इस पर कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढे़ं : लोकसभा और विधानसभा के मानसून सत्र को समय से पहले समाप्त करने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- सरकारें जनता के मुद्दों पर जवाब देने से बच रहीं