दिल्ली. बच्चों की अश्लील वीडियो बना कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्हाट्सअप ग्रुप पर अपलोड करने वाले एक गिरोह का सीबीआई ने पर्दाफाश किया है. यह गिरोह अश्लील वीडियो आठ देशों में भेजता था. इस ग्लोबल अपराध का सीबीआई अधिकारियों ने पहली पर्दाफाश किया है और इस सिलसिले में उत्तर-प्रदेश कन्नौज से मास्टरमाइंड निखिल वर्मा को गिरफ्तार कर दिल्ली सीबीआई मुख्यालय लाया जा रहा है.

व्हाट्सएप ग्रुप किड्स 3 एक्स
सूत्रों का कहना है कि निखिल वर्मा और उसके गिरोह के सदस्य करीब दो साल से व्हाट्स ग्रुप को चला रहे है. इस ग्रुप का नाम किड्स 3 एक्स है. इस ग्रुप में दिल्ली के नफीस रेजा और जाहिद उर्फ जाकिर तथा नोएडा का आदर्श और मुंबई का सत्येंद्र चौहान बच्चों की अश्लील वीडियो बना कर ग्रुप पर अपलोड करते थे. शुरुआती जांच में फिलहाल यह पता चला है कि जिन बच्चों की अश्लील वीडियो तैयार की गई वह उक्त शहरों से ही जुड़े हैं. यह गिरोह कितने बच्चों की वीडियो अपलोड कर चुका है इसकी संख्या की जानकारी सीबीआई अधिकारियों के पास फिलहाल नहीं है.

इन देशों में भेजते थे वीडियो
सूत्रों ने बताया तफ्तीश के दौरान पता चला है कि अश्लील वीडियो बना कर यह गिरोह यूएस, चीन, न्यूजीलैंड, ब्राजील, पाकिस्तान, केन्या, नाइजीरिया, श्रीलंका सहित अन्य देशों को भेजता था. सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि यह ग्लोबल अपराध है. यह साइबर अपराध करीब दो साल से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा था.

इंटेलीजेंस से मिली जानकारी
सीबीआई अधिकारियों ने दावा किया है कि अश्लील वीडियों के इस व्हाट्सएप ग्रुप के बारे में उन्हें अपने इंटेलीजेंस के जरिये जानकारी मिली थी. इसमें कोई शिकायतकर्ता नहीं है. कुछ मोबाइल नंबर के लिंक से यह गिरोह पकड़ में आया है. दिल्ली, यूपी और मुंबई में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन, कम्प्यूटर, हार्डडिस्क सहित अन्य इलेक्ट्रोनिक्स सामग्री जब्त की गई है. आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने साइबर अपराध और आईटी अधिनियम की धाराओं के तहत गुरुवार को मामला दर्ज किया है.