नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE)  ने आज कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल CBSE 10वीं की परीक्षा करीब 18 लाख बच्चों ने दिया है, जिनका इंतजार खत्म हो गया. बता दें कि बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई थी कि दोपहर 12 बजे के बाद रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.

छात्र आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने पास परीक्षा का एडमिट कार्ड तैयार रखना होगा. क्योंकि रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर के अलावा अन्य डिटेल्स की भी जरूरत होगी जो एडमिट कार्ड में है. CBSE 10वीं का रिजल्ट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in और results.nic.in पर देखा जा सकता है.

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर बताया कि @ cbseindia29 ने दसवीं कक्षा के परिणामों की घोषणा की है और इसे http://cbseresults.nic.in पर देखा जा सकता है. हम आपको यह संभव बनाने के लिए बधाई देते हैं. मैं दोहराता हूं, छात्र की स्वास्थ्य और गुणवत्ता शिक्षा हमारी प्राथमिकता है.

इन वेबसाइट्स पर चेक करें रिजल्ट

cbseresults.nic.in

cbse.nic.in

results.nic.in