CBSE Board Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने दसवीं की परीक्षाएं साल में दो बार कराने को मंजूरी दे दी है. साल 2026 से CBSE की पहले चरण की परीक्षाएं फरवरी मार्च में और दूसरे चरण की परीक्षाएं मई में आयोजित की जाएंगी. केंद्रीय बोर्ड ने मंगलवार को इसके मसौदे को मंजूरी दे दी है. सीबीएसई के मुताबिक पहले चरण में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी मार्च में और दूसरे चरण की परीक्षाएं मई में कराई जाएंगीं.

UN में अमेरिका ने अपने पुराने साथी रूस के पक्ष में किया वोट, जर्मनी, ब्रिटेन और फ्रांस ने किया यूक्रेन का समर्थन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में अब 10वीं की परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएंगीं. यह नियम 2026 से लागू होगा. जानकारी के मुताबिक 10वीं कक्षा की साल में दो बार होने वाली बोर्ड परीक्षा पूर्ण पाठ्यक्रम पर आधारित होगी. वहीं संबंधित विषयों की प्रायोगिक परीक्षा या आंतरिक मूल्यांकन एक ही बार किया जाएगा. इसके अलावा दोनों परीक्षाओं के लिए छात्रों को एक ही केंद्र आवंटित किया जाएगा. छात्रों को इसके एवज में परीक्षा शुल्क ज्यादा देना होगा.

दिल्ली आबकारी नीति मामले में केजरीवाल और सिसोदिया की बढ़ी मुश्किलें, PAC के पास भेजी जाएगी CAG रिपोर्ट

छात्रों को मिलेगा ऑप्शन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की साल में दो बार परीक्षा कराए जाने के निर्णय के बाद अब छात्र ज्वाइंट इंट्रेंस एग्जाम जेईई की तरह ऑप्शन चुन सकेंगे कि उन्हें परीक्षा एक बार देनी है या दो बार. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के मुताबिक छात्रों को यह तय करने का अधिकार होगा कि वह परीक्षा कैसे देना चाहते हैं. छात्र अगर दो बार परीक्षा देते हैं तो जो उनका बेस्ट स्कोर होगा, उसे ही कंसीडर किया जाएगा. केंद्रीय शिक्षा बोर्ड के ड्राफ्ट के मुताबिक परीक्षा का पहला चरण 17 फरवरी से 6 मार्च तक और दूसरा चरण 5 मई से 20 मई तक आयोजित होगा.

AI पर मुकेश अंबानी का बड़ा प्लान, असम में बनाएंगे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस डेटा सेंटर, बोले- AI मतलब असम इंटेलीजेंस…

नहीं होगी सप्लीमेंट्री परीक्षा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से जुड़े लोगों की मानें तो साल में दो बार परीक्षा का सिस्टम शुरू होने के बाद सप्लीमेंट्री परीक्षा खत्म हो जाएगी. छात्र अगर किसी विषय में ठीक तरह से पेपर नहीं दे पाया है तो वह दूसरी बार होने वाली परीक्षा में वह पेपर दोबारा दे सकता है. इसमें छात्रों के पास ये भी अधिकार होगा कि वह किस पेपर को दोबारा देना चाहते हैं और किसे एक बार. जिस परीक्षा में उनके नंबर अच्छे होंगे उसी को माना जाएगा.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m