दुर्ग। शनिवार को सीबीएसई 10 वीं के नतीजे घोषित किए गए. इसमें कई बच्चों ने 10 सीजीपीए अंक हासिल किए. दुर्ग के समोदा में सब्जी का उत्पादन करने वाले किसान संजय चौहान की बेटी ईशिता चौहान ने 10 सीजीपीए अंक हासिल किया है.

किसान पिता बेटी के नतीजे से खासे खुश हैं उऩ्होंने www.lalluram.com  से बातचीत में कहा कि गांव में बेटी की पढ़ाई के लिए स्कूल नहीं था इसलिए वे गांव से 10 किलोमीटर दूर शहर में खुद ही बेटी को बाइक से छोड़ने और लेने जाते थे.

बेटी की पढ़ाई को देखते हुए वे गांव से शहर आ गए. बेटी के नतीजे ने उनके गांव छोड़ने के फैसले को आज सही साबित किया. उनकी मेहनत रंग लाई है एक किसान की बेटी ने टॉप किया है.

उधर ईशिता का कहना है कि उसकी इच्छा है कि वह आईआईटी से पढ़ाई कर देश और किसान समुदाय का नाम रोशन करना चाहती है.