बिलासपुर. गुरुवार को कांग्रेस नेता के घर हुई डकैती के मामले में अब डकैतों का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में दिखाई दे रहा है कि 3 बाइक में 7 डकैत कांग्रेस नेता के घर पहुंचे थे. डकैती के बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

बता दें कि कांग्रेस नेता टाकेश्वर पाटले के घर गुरुवार की दोपहर 7 हथियार बंद डकैत पहुंचे थे. बंदूक की नोक पर महिलाओं को डरा धमकाकर ढाई लाख रुपए नगद सहित सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए.

इधर घटना के बाद तत्काल पुलिस हरकत में आई और आईजी रतनलाल डांगी, एसपी पारुल माथुर सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुँच कर घटना का जायजा लिया. इसके बाद साईबर सेल सहित पुलिस की 5 से अधिक टीमें डकैतों को खोजने में लगी है. इसके अलावा टीम में मस्तुरी थाना क्षेत्र के पुराने पुलिसकर्मियों को भी इस टीम में शामिल किया गया है, जिनको उस क्षेत्र कि भौगोलिक  स्थिति के बारे में अच्छी जानकारी है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस वक़्त डकैतों ने ड्राइवर को बंधक बनाया उस समय उन लोगों ने कांग्रेस नेता को ‘चाचा’ कहकर संबोधित किया था. डकैतों ने ड्राइवर से कहा था कि चाचा ने उन्हें परेशान कर रखा है. इससे पुलिस ये मानकार चल रही है कि लुटेरे कांग्रेस नेता के परिचित हो सकते हैं. हालाकि पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही डकैतों को गिरफ्तार करने कि बात कर रही है.

देखें वीडियो …

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला