कुमार इंदर,जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में 15 अगस्त की रात ज्वेलर्स की दुकान में हुई प्रदेश की सबसे बड़ी चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस सीसीटीवी फुटेज में चोरों की पूरी करतूत कैद हुई है. सीसीटीवी में दिख रहा है कि चोर किस तरह से अपने मंसूबों को अंजाम देते हैं. सीसीटीवी फुटेज में चोरी में इस्तेमाल होने वाली इनोवा कार भी साफ दिख रही है. पुलिस ने चोरों तक पहुंचने के लिए 15 दिनों तक शहर और शहर से बाहर जाने वाले रास्तों पर करीब 300 किलोमीटर के एरिया में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला उसके बाद जाकर आरोपियों तक पहुंच सकी. पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है.

कल किया था पुलिस ने खुलासा

जबलपुर पुलिस ने कल ही 15 अगस्त की दरमियानी रात पायल वाला गोल्ड शो रूम में हुई चोरी का खुलासा किया था. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 10 किलो 252 ग्राम 070 मिली ग्राम वजन के सोने के जेवर, कटर इनोवा कार और एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया है.

घूसखोर पुलिसकर्मी पर कार्रवाई: लोकायुक्त ने हेड कांस्टेबल को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए दबोचा, कार्रवाई न करने के लिए मांगे थे 10 हजार रुपए

कर्ज चुकाने के लिए की थी चोरी

पूछताछ में आरोपी गोपी उर्फ गुलाम मुस्तफा ने बताया कि वाहन खरीद बिक्री का व्यापार करता था. इसके साथ ही इलेट्रॉनिक सामान बनाने का छोटा कारखाना भी चलाता था. कोरेाना लॉकडाउन के बाद व्यापार में घाटा होने से कर्ज बढ़ गया था. घटना में इस्तेमाल इनोवा कार भी आरोपी ने लोन पर खरीदी थी. जिसका कर्ज वह चुका नहीं पा रहा था. कर्ज देने वाले लगातार उससे अपना पैसा मांग रहे थे. जिससे आरोपी ने ज्वेलर्स की दुकान मे चोरी करने का प्लान बनाया. जिसके बाद आरोपी ने बैजू उर्फ बैजुद्दीन के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई. योजना के मुताबिक गुलाम मुस्तफा ने पहले तो 1 महीने तक पायल वाला गोल्ड शोरूम की रैकी की. उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया.

मां की गोद में बच्चे ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम: समय पर इलाज नहीं मिलने का आरोप, कलेक्टर ने आरोपों को किया खारिज, कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला

10 ताले काटकर की चोरी

आरोपियों ने शोरूम के चैनल गेट सहित 10 ताले काटकर दुकान में प्रवेश किया और सबसे पहले CCTV का डीवीआर निकाल कर रख लिया. फिर दुकान के गोल्ड काउंटर में रखी खुली हुई ज्वेलरी एक-एक कर निकाली और दुकान में ही रखी बोरी में भर लिया. दोनों आरोपी लगभग 2 घंटे दुकान के अंदर रहकर वारदात को अंजाम देते रहे जब आरोपियों को दुकान के बाहर से कुछ आवाज सुनाई दी, तो वे चुराए हुए सोने के जेवर बोरी में भरकर दुकान से बाहर निकलकर पैदल पार्क की हुई इनोवा के पास पहुंचे. चुराए हुए जेवरों की बोरी इनोवा में रखकर निकल गए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus