रायपुर। कथित सेक्स सीडीकांड मामले के खुलासे को 60 दिन पूरे होने वाले हैं.  29 दिसंबर को विनोद वर्मा मामले की पेशी के 60 दिन पूरे हो जाएंगे. विनोद वर्मा के खिलाफ जो धराएं लगाए गए उन्में 60 दिनों की अवधि में उनके खिलाफ चलान पेश करने का निर्धाति समय है. लिहाजा सीबीआई अगर चलान पेश करती है तो उनके पास अब सिर्फ 6 दिन और शेष है. हालांकि जानकार वकीलों का कहना कि सीबीआई कभी भी चलान पेश कर सकती है. जरूरी नहीं है कि सीबीआई 60 दिनों के भीतर

चालान पेश करे.  सीबीआई जब तक सबुत नहीं जुटा लेती चलान पेश नहीं करती है.  चुंकि सीबीआई ने अभी-अभी जांच शुरू की है इसलिए अभी चलान शायद पेश करे.

निर्धारित समय पर सीबीआई अगर चलान पेश नहीं कर पाती है तो अदालत चाहे तो विनोद वर्मा को जमानत दे सकती है.  लेकिन जमानत देना नहीं देना है यह पूरी तरह से कोर्ट के ऊपर निर्भर होता है. लेकिन चर्चा इस बात को लेकर है कि शायद विनोद वर्मा को जमानत मिल जाए. हालांकि जानकार या खुद विनोद वर्मा के वकील इस पर स्पष्ट रूप अभी कुछ नहीं कहना चाहते थे.

पत्रकारों से पूछताछ जारी
वहीं सीडीकांड मामले में सीबीआई लगातार पत्रकारों से पूछताछ कर रही है. सूत्रों की माने तो अभी तक करीब 8 पत्रकारों से पूछताछ हो चुकी है. बताया जा रहा है कि सीबीआई स्थानीय पुलिस से मिले इनपुट के आधार पत्रकारों को फोन करके पूछताछ के लिए बुला रही है. आज करीब 4 पत्रकारों से पूछताछ किए जाने की बात सामने आई है. इसमें कुछ चैलन और कुछ समाचार-पत्रों के पत्रकार शामिल है. बताया यह भी जा रहा है कि पत्रकारों से सिर्फ यही पूछा जा रहा है कि आखिर उन्होंने सीडी कहां से प्राप्त की, किसने दी, किसने सीडी की जानकारी दी, किसी फोनकर बुलाया, कहां पर बुलाया यही सवाल दोहराए जा रहे हैं. अभी दो और दिनों तक पत्रकारों से ही पूछताछ किए जाने की चर्चा है. वहीं इस पूरे मामले में कुछ मीडियाकर्मी खुद एक-दूसरे पूछ रहे हैं कि सीबीआई का फोन तो नहीं आया, नोटिस तो नहीं आए.