[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=CVt1ju2NRUU[/embedyt]

रायपुर. इस वीडियो को ध्यान से देखिये. यह कोई दुर्लभतम वीडियो नहीं है जिसे आपको देखने के लिए कहा जा रहा हो. यह सीसीटीवी फुटेज कार का शीशा तोड़कर लाखों रूपये की उठाईगिरी कर मौज करने वाले गिरोह का है. बीते कल राजधानी में सिलसिलेवार दो कारों की शीशे तोड़कर डेढ़ लाख रूपये से अधिक की उठाईगिरी हो गई. इस मामले पर पुलिस के हाथ कुल जमा बस सीसीटीवी फुटेज मिली है. आरोपी पुलिस गिरफ्त से अब तक बाहर है.

इस खबर के हवाले सुधि पाठकों से कहा जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज का हुलिया अगर कहीं आपको दिख जाये तो पुलिस को तत्काल सूचित कीजिये. लोकतंत्र में पुलिस-प्रशासन के लिए लोगों की सहयोग की भूमिका सर्वोपरी भी है. हाँ तो अब बात कर लेते हैं सिलसिलेवार उठाईगिरी की. बीती शुक्रवार की शाम खालसा स्कूल के पास सघन इलाके में कार का शीशा तोड़कर 1 लाख 37 हजार रूपये की उठाईगिरी हो गई. पीड़ित पक्ष विनीत सिंह ने इस मामले की रिपोर्ट गंज थाने में कराई है. आपको बताते चलें कि घटना के बाद आरोपियों ने मोटी रकम से हाथ साफ़ कर लिया. जिस बैग में रकम भरा हुआ था वह लावारिश हालत में लालगंगा शॉपिंग मॉल के पास पुलिस ने बरामद की है.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=NfkJZhmPNSU[/embedyt]

वहीँ पहली घटना के बाद आजाद चौक में भी समान परिस्थति और वस्तुस्थति में दूसरे घटना को अंजाम दिया गया है. जिसकी फुटेज पुलिस ने जुटा ली है. दोनों मामले की कड़ी मिलती नजर आ रही है. अब पुलिस हुलिया के आधार पर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है. इस तरह के मामले में पुलिस के हाथों अहम सुराग लगने के बाद भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. यह पुलिस विभाग पर भी सवालिया निशान छोड़ जाता है. सुराग मिलने के बाद भी पुलिस की लेटलतीफी कार्रवाई समझ से परे है.