रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को अभी लगभग एक साल का समय है, अब ​बीजेपी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. ​बीजेपी उन सीटों पर ज्यादा ध्यान दे रही है, जिन सीटों पर पार्टी को पिछले चुनाव के दौरान हार का मुंह देखना पड़ा था. 

पार्टी ने पिछले चुनाव के दौरान हारी हुई 41 सीटों के लिए पहले ही प्रभारी नियुक्त कर दिया है। जो इन विधानसभा क्षेत्रों में जाकर वहां कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों की बैठक ले रहे है और इन बैठक में यह जानने की कोशिश कर रहे है कि पिछली बार के चुनाव में उनकी पार्टी से कहां चूक हुई थी. उसमें इस बार कैसे सुधार किया जा सकता है. इन बैठकों में यह भी बताया जा रहा है कि जनता के बीच किस तरह से विकास के मुद्दे को लेकर जाना है. जन – जन तक भाजपा द्वारा कराये गये विकास कार्यो की जानकारी पहुंचानी है. इन बैठकों में पदाधिकारियों और कार्यकार्ताओं को चुनाव में जीत हासिल करने का हुनर भी सिखाया जा रहा है.

इसी कड़ी में गुरुवार को छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के उपाध्यक्ष और लुण्ड्रा विधानसभा के बीजेपी संगठन प्रभारी केदार नाथ गुप्ता अंबिकापुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर क्षेत्र के राजनैतिक पहलु पर चर्चा की.

केदार गुप्ता ने लल्लूराम डॉट कॉम से फोन पर चर्चा के दौरान बताया कि जिन विधानसभा की 41 सीटों पर पार्टी हार गई थी, उन विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारी नियुक्त किये जा चुके है. जो अपने- अपने विधानसभा क्षेत्र में बैठक ले रहे है. कुछ विधानसभा को छोड़कर ज्यादातर विधानसभा के प्रभारी बैठक ले चुके है. केदार गुप्ता ने बताया कि इन बैठकों के माध्यम जहां एक ओर पिछले चुनाव में मिली हार का कारण तलाश कर उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है तो वही दूसरी ओर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकार्ताओं के वर्किग स्टाईल में बदलाव का ट्रिक भी दिया जा रहा है. जिससे कार्यकार्ताओं में
चुनाव के लिए जोश भरा जा सके.