अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। न्यूको सीमेंट के निपनिया रेलवे साइडिंग मे कार्य के दौरान रविवार को श्रमिक की मौत हो गई थी. श्रमिक के शव को लेकर ग्रामीणों के साथ परिजन मुआवजे और नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. मौके पर क्षेत्रीय विधायक प्रमोद शर्मा की मौजूदगी में ठेका कंपनी के मांग पर राजी होने पर घटनाक्रम का पटाक्षेप हुआ.

गेट कीपर का काम करने वाले मृतक टोमन लाल कोल अपने घर का अकेला कमाने वाला था, उसकी दो छोटी-छोटी बच्चियां हैं. मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे परिजन की मांग है कि मृतक के बच्चों के नाम पर कंपनी प्रबंधन 5-5 लाख की सहायता राशि दे. जबकि कंपनी की ओर से नियुक्त ठेका कंपनी तीन लाख देने की बात कह रही थी.

स्थानीय विधयाक प्रमोद शर्मा ने कंपनी प्रबंधन की लापरवाही की वजह से मजदूर की जान जाने की बात कहते हुए परिजनों की मांग को जायज ठहराते हुए उनके मुताबिक मुआवजा राशि देने की बात कही. ठेका कंपनी मेसर्स श्री साईं बाबा एसोसिएट्स ने अंतिम संस्कार के लिए 65 हजार रुपए देने के साथ मतृक के उत्ताराधिकारी को नौकरी देने के साथ बच्चियों के नाम से 5-5 लाख रुपए फिक्स डिपॉजिट करने पर राजी हुई.