शिवम मिश्रा, रायपुर। नागपुर से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आए एक सीमेंट कंपनी का सेल्स मैनेजर उठाईगिरी का शिकार हो गया है. अज्ञात उठाईगिर ने टैक्सी से उसका लैपटॉप बैग पार कर दिया.
घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की पंडरी इलाके की है. पुलिस के मुताबिक नागपुर स्थित सीमेंट कंपनी का मैनेजर आशीष शर्मा मीटिंग लेने दो दिन पहले रायपुर आए हुए थे. पंडरी इलाके में स्थित श्रीशिवम के पास टैक्सी से उतरकर अंदर गए थे. उसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति कार के पास पहुंचा और ड्राइवर को कार के पीछे चक्के में हवा कम होने का झांसा दिया. ड्राइवर टायर चेक करने के लिए जैसे ही नीचे उतरा वैसे ही आरोपी कार में रखा लैपटॉप का बैग उठाकर फरार हो गया.
इस मामले में सिविल लाइन टीआई सुशांतो बैनर्जी ने कहा कि घटना गुरुवार को हुई. सेल्स मैनेजर ने कल रिपोर्ट लिखाई है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पतासाजी में लगी हुई है.