रायपुर. लॉक डाउन की वजह से पूरे देश में मजदूर बड़ी संख्या में फंसे हुए है. इसी बीच मजदूरों को अपने गांव वापस लौटने के लिए जो भी जुगाड़ मिल रहे है वो उसमें अपने घर जाना चाह रहे है.

 इसी बीच इंदौर से एक चौकाने वाला वीडियो सामने आया. इंदौर पुलिस ने जब मिक्सर मशीन को रोका और उसकी जांच की तो पता चला कि उसके अंदर मजदूर छिपे हुए थे.

ट्रफिक पुलिस ने सभी मजदूरों को बाहर निकलने कहा. धीरे-धीरे जब मिक्सर मशीन से मजदूर निकलते गए तो पता चला कि इसके अंदर 18 मजदूर छिपे हुए थे, जो अपने गांव जा रहे थे.

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक अब इस मामले में ट्रक ड्राइवर और मालिक के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है.

https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/1341167686075193