सुप्रिया पांडे. रायपुर. छत्तीसगढ़ में अब सीमेंट के दामों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. इसकी वजह ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल बताई जा रही है. दरअसल भाड़े में वृध्दि की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ के काफी ट्रांसपोर्टर्स बीते 25 दिनों से हड़ताल पर हैं.

प्रशासन से चर्चा के बाद भी अब तक उनकी समस्या का कोई हल नहीं निकल पाया है. मामले में रायपुर बस्तर कोरापुट परिवहन संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव सिंह सिद्धू ने कहा कि डीजल के दामों में वृध्दि होने के बाद भी अब तक भाड़े में वृध्दि नहीं की गई है. ट्रांसपोर्टरों को काफी समय से नुकसान झेलना पड़ रहा है.

इसलिए ट्रांसपोर्टरों ने ये निर्णय लिया कि ट्रक चलाने के बजाय बंद कर नुकसान झेल ले. प्लांट वाले ये कहते हैं कि उन्होंने भाड़े में वृध्दि की, लेकिन 2017 के बाद से अब तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और अब तो वे कभी कोरोना तो कभी बारिश का बहाना देकर भाड़ा कम करने में लगे हुए है.

हमारी मांग है कि बाहर के ट्रांसपोर्टर्स को यहां काम नहीं दिया जाना चाहिए. डीजल की कीमत को देखते हुए भाड़े के लिए एक दर निर्धारित किया जाए. सरकार को ट्रांसपोर्टर्स की समस्या को भी गंभीरता से लेना चाहिए.