रायपुर। कंपनियों और ट्रांसपोर्टरों के बीच सीमेंट परिवहन दर को लेकर पखवाड़ेभर से चल रहा विवाद आखिरकार सुलझ गया. परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर की पहल पर दो सीमेंट कंपनियां 12 प्रतिशत भाड़ा बढ़ाने को तैयार हुई है. सीमेंट डीलर एसोसिएशन, सीमेंट कंपनियों और ट्रांसपोर्टर ने गतिरोध दूर करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और परिवहन मंत्री अकबर का धन्यवाद किया है.

परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के अनुरोध पर श्री सीमेंट और नुवोको ट्रांसपोर्टरों को सीमेंट परिवहन दर 12 प्रतिशत भाड़ा और देने को राजी हो गई हैं. अन्य सीमेंट कंपनियां भी गंभीरता से भाड़ा बढ़ाने पर विचार कर रही हैं. ट्रांसपोर्टर 25 प्रतिशत भाड़ा वृद्धि मांग रहे थे. मंत्री ने इस मुद्दे पर आज कंपनियों से अलग-अलग बातचीत करके उन्हें 12 प्रतिशत और भाड़ा देने को राजी किया.

इसे भी पढ़ें : Chhattisgarh: “Will Convene with Company Operators and Freight Services”: Md. Akbar on strike of Cement transport chain 

असम दौरे से लौटते ही मंत्री मोहम्मद अकबर ने उद्यमियों और ट्रांसपोर्टर्स की बैठक बुलाई थी. शुक्रवार को करीब साढ़े चार घंटे चली बैठक में न्यू विस्टा, नुवोको, अल्ट्राटेक, एसीसी, श्री सीमेंट, अम्बुजा और जेके लक्षमी सीमेंट के साथ अधिकृत ट्रांसपोर्टर, सीमेंट डीलर एसोसिएशन के साथ ट्रांसपोर्ट के यूनियन के प्रतिनिधि मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें : माल भाड़े में बढ़ोतरी को लेकर सीमेंट ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल, कीमत बढ़ने के साथ होने लगी सीमेंट की किल्लत