रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीडब्लूसी की बैठक में केंद्र द्वारा जीएसटी और मनरेगा के बकाया राशि का भुगतान न होने का मुद्दा उठाया। इसकी जानकारी काँग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करके की । इसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी रिट्वीट किया है। सुरजेवाला ने बताया है कि सीडब्लूसी को सम्बोधित करते हुये भूपेश बघेल ने बताया कि जीएसटी का राज्य का 2000 हज़ार करोड़ का हिस्सा केंद्र ने अब तक जारी नही किया है। भूपेश बघेल ने बताया है कोरोना से उपजे हालात से निपटने के लिए काँग्रेस सरकार 10 किलो राशन हर परिवार को फ्री दे रही है। जबकि आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चो के यहां राशन घर मे भिजवाया जा रहा है। इसी तरह से मजदूरों को तीन महीने की मजदूरी एडवांस उनके खाते में देना है लेकिन केंद्र ने अपने हिस्से से पैसे ही नहीं दिए हैं केंद्र ने मनरेगा में भुगतान के लिए अब तक 400 करोड़ में से केवल 75 करोड़ दिए हैं। भूपेश बघेल ने ये भी बताया कि विदेश से आने वाले सभी 2000 लोगो की कोरोना जांच कराने का फैसला किया है।