पवन दुर्गम, बीजापुर. केंद्रीय रिजर्व पुलिस और जिला बल ने सोमवार को जन मिलिशिया नक्सली संगठन के दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. नक्सलियों की सर्चिंग के लिए निकले जवानों के मुखबिर से सूचना के आधार पर ग्राम बुडगीचेरु और पिनकोण्डा से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक मड़कम कुमार उर्फ कुम्मा पिता मड़कम हड़मा उम्र 36 वर्ष साकिन बुड़गीचेरू और तेलम रामै के विरूद्ध थाना मिरतुर में कई अपारधिक मामले दर्ज थे. पकड़ा गया आरोपी वर्तमान में मिलिशिया कमाण्डर था.

नक्सली मड़कम कुमार उर्फ कुम्मा पिता मड़कम हड़मा पर थाना बासागुड़ा के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत अपराध दर्ज थे. जो कि घटनाओं को अंजाम देने के बाद लगातार फरार चल रहा था. प्रदेश में पहले चरण चुनाव के बाद नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों को पकड़ने की धरपकड़ जारी है. रविवार को सुकमा में नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट के जरिए सर्चिंग पर गई टीम को निशाने पर ले लिया. जिसमें तीन दो जवान घायल होने के साथ एक जवान शहीद हो गया.

गिरफ्तारी के बाद नक्सली न्यायालय बीजापुर पेश किया गया

थाना मिरतुर से निरीक्षक राजेन्द्र दीवान, उनि एके बेक के हमराह जिला बल एरिया डोमिनेशन पर पिनकोण्डा की ओर रवाना हुये थे. एरिया डॉमिनेशन के दौरान थाना मिरतुर के फरार स्थाई वारंटी तेलाम रामै उर्फ रामो कश्यप पिता मांझी उर्फ बोडडा साकिन बेचापाल हाल पिनकोण्डा को घेराबंदी कर पकड़ा गया. वारंटी तेलम रामै के विरूद्ध थाना मिरतुर के खिलाफ 2007 में स्थाई वारंट लंबित था. थाना मिरतुर में विधिवत कार्यवाही उपरान्त न्यायालय बीजापुर पेश किया गया.