रोहित कश्यप, मुंगेली. जिला पंचायत सीईओ के साथ बसपा नेत्री के द्वारा अभद्रता करने का मामला तूल पकड़ रहा है. कुछ दिन पहले जिला पंचायत सदस्य लैला ननकू भिखारी ने जिला पंचायत CEO को चप्पल से मारने की कोशिश की थी. साथ ही महिला नेत्री ने CEO पर जातिसूचक गाली देने का आरोप लगया था. उसी मामले को लेकर समाज के लोग पंचायत सदस्य के समर्थन करने धरना पर बैंठ गए हैं. साथ ही CEO पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

बता दें कि समाज विशेष के लोगों ने पंचायत सदस्य के समर्थन में कलेक्ट्रेट के सामने बैठकर धरना दें रहे हैं. साथ ही लोगों ने जातिसूचक गाली देने वाले CEO पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है .

हालांकि CEO रोहित व्यास ने भी जिला पंचायत सदस्य पर दुर्व्यवहार और चप्पल से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद राजपत्रित अधिकारियों और कर्मचारियों ने CEO के समर्थन में 27 दिसंबर को काम बंद कर हड़तालल करने का ऐलान किया है. दोनों पक्षों की ओर पुलिस में शिकायत की गई है. जांच के बाद ही कार्रवाई हो सकेगी. अब महिला के खिलाफ FIR दर्ज हो गया है.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला