रायपुर. मुख्य निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया में फर्जी ख़बरों को लेकर चेतावनी दी है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा है कि समाचार पत्र, वेब पोर्टल और न्यूज़ चैनल ख़बरों की पुष्टि करने के बाद ही उसे वायरल करें. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक बड़े न्यूज़ चैनल की फोटो के साथ फर्जी सर्वे चल रहा है जिसमें बीजेपी को 66 सीटें जीतते बताया गया है. जबकि इस चैनल ने कोई सर्वे अभी तक दिखाया ही नहीं है.

 

इसे लेकर चैनल के संवादादाता ने मौखिक शिकायत चुनाव आयोग से की है. चुनाव आयोग ने राजनीतिक पार्टियों के साथ भी बैठक की जिसमें उन्होने कहा कि जब मतदाता स्लिप देने बीएलओ जाएं तो उनके साथ राजनीतिक पार्टियां अपने बीएलए को भी भेजें. सुब्रत साहू ने बताया कि चुनाव आयोग ने हर विधानसभा में चेकिंग वीडियोग्राफी के साथ तीन फ्लाइंग स्कवॉयड बनाए हैं.

मंत्रियों की होर्डिंग अभी तक शहर में लगे रहने पर आयोग ने कहा कि इस पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि 134578 यूनिट वाल पेंटिग, होर्डिंग्स को अब तक प्रदेश भर में हटाए जा चुके हैं.