अमृतांशी जोशी, भोपाल। बिजली कनेक्शन (electricity connection) के लिए हितग्राहियों को अब प्रमाण पत्र देना होगा। एक घर में एक बिजली कनेक्शन के लिए अधिकारियों को प्रमाण पत्र देना होगा। विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) ने अधिकारियों को निर्देश दिए। 31 मई तक सभी अधिकारियों से पत्र मांगे गए हैं। मंत्री ने विद्युत लाइनों एवं ट्रांसफॉर्मर के संधारण कार्यों की निगरानी एवं निरीक्षण की व्यवस्था का रिकॉर्ड रखने के भी निर्देश दिए।

मपी में आजः बीजेपी और संघ की समन्वय बैठक में मिशन-2023 पर बनेगी रणनीति, शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, आवारा पशुओं के कानून को मिल सकती है मंजूरी, मंत्रियों के कामकाज की लेंगे रिपोर्ट

ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि सभी जिलों के अधिकारी 31 मई तक यह प्रमाण-पत्र दें कि उनके क्षेत्र में किसी भी एक घर में 2 बिजली कनेक्शन नहीं हैं। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह निर्देश विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान दिए।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि “मुख्यमंत्री बिलों में राहत योजना-2022” का व्यापक प्रचार-प्रसार और पात्र उपभोक्ताओं को प्रमाण-पत्र वितरित किये जायें। लाभार्थियों को घर-घर जाकर प्रमाण-पत्र वितरित किये जा सकते हैं। तोमर ने कहा कि विद्युत लाइनों एवं ट्रांसफार्मर के संधारण कार्यों की निगरानी एवं निरीक्षण की व्यवस्था का रिकॉर्ड रखा जाये। संधारण कार्य के बाद होने वाली ट्रिपिंग का विश्लेषण कर बिजली कार्मिकों को पुरस्कृत तथा दण्डित किया जाए।

MP Big Breaking: लव जिहाद के आरोपी के घर पर चला मामा का बुलडोजर, आरोपी इमरान ने राजू बनकर हिंदू युवती से की थी शादी, जबरन धर्म परिवर्तन करवाकर दो भाइयों और मौलाना समेत 7 लागों से करवाया था रेप

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus