पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। जिले में NH-130C पर भिरालाट के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवारों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बीके चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल है। हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया है।


घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान विधायक जनक ध्रुव के पुत्र चित्रांश ध्रुव ने मानवीय पहल दिखाते हुए घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया।
यह हादसा मैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है। मृतक की पहचान टीमनपुर निवासी किसन नेताम के रूप में हुई है। फिलहाल, गरियाबंद पुलिस ने जीरो में प्रकरण दर्ज कर मैनपुर थाने को केस स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी हुई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें