नितिन नामदेव, रायपुर। आज से नवा रायपुर स्थित नए भवन में शुरू हो रहे छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्ष हिस्सा नहीं लेगी. इस पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या कांग्रेस विजन डॉक्यूमेंट को भाजपा का समझाती है. वो जन विजन है. लोगों से चर्चा करके उसे बनाया गया है. इसमें भाग नहीं लेना, यह कैसी राजनीति है?

यह भी पढ़ें : CG Morning News : विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू… CM साय होंगे सदन की कार्यवाही में शामिल… भाजपा विधायक दल की होगी बैठक… वोट चोर महारैली में शामिल होने कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा… पढ़ें और भी खबरें

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सत्र शुरू होने से पहले मीडिया से चर्चा में कांग्रेस से सवाल किया कि क्या वो नहीं चाहती कि छत्तीसगढ़ आगे बढ़े या रोडमैप तैयार हो? उन्हें जो बोलना है वो बोले, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता से विमुख हो रहे हैं.

वहीं कांग्रेस की वोट चोर गद्दी छोड़ रैली पर कहा कि वोट चोर कौन है, सबको पता है. सोनिया गांधी देश की नागरिक नहीं थी, फिर भी उनका नाम वोटर लिस्ट में था. ऐसी परिपाटी नहीं चलनी चाहिए. हम भी नहीं चाहते कि जो देश का नागरिक नहीं है, उसे वोट देने का अधिकार हो. बिहार में जनता ने यह सबको दिखा दिया है.

पुलिस आरक्षक भर्ती को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मैंने विभाग से कहा है कि प्रत्यक्ष एसपी के यहां दिन भर बैठें. चर्चा कीजिए, किसी पर आरोप भी लग रहा है तो चर्चा करना जरूरी है. आरोप लगाकर भाग जाना ठीक नहीं है. मैं खुद भी रायपुर में एक दिन सभी के साथ बातचीत करूंगा. जिसे जो परेशानी है उसे दूर करेंगे. इस मामले को लेकर जिसे कोर्ट जाना है, जा सकते हैं. एप्लीकेशन नंबर को लेकर भी जो त्रुटि थी, उस पर सुधार किया जा रहा है.

वहीं केरल में निकाय चुनावों में भाजपा को मिली सफलता पर कहा कि देश में हालात बदल रहे हैं. तेलंगाना में भी अब बदलाव देखने को मिल रहा है. दक्षिण भारत और पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी जीत हासिल करेगी.