रायपुर. भारत सरकार ने साल 2023 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. इस साल कुल 106 लोगों को यह सम्मान दिया गया है. जिसमें छत्तीसगढ़ से भी 3 हस्तियों को पद्म श्री से नवाजा जाएगा. इसमें कांकेर के अजय कुमार मंडावी, डोमार सिंह कुंवर और उषा बारले का नाम चुना गया है.

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कार विजेताओं के नामों का ऐलान किया गया. इसमें ORS के खोजकर्ता डॉ. दिलीप महलानाबिस, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण दिया गया है.

इनके अलावा तबला वादक जाकिर हुसैन, आर्किटेक्ट बालकृष्ण दोषी और भारतीय मूल के अमेरिकी मेथेमेटिशियन श्रीनिवास वर्धन को भी पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है. कुमार मंगलम बिड़ला और सुधा मूर्ति समेत 9 हस्तियों को पद्म भूषण से नवाजा गया है. इसके साथ ही 91 लोगों को पद्मश्री सम्मान दिया गया है.

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की तीन हस्तियों को पद्मश्री सम्मान से नवाजा जायेगा. इनमें दुर्ग की सुश्री उषा बारले कोे पंडवानी गायन के क्षेत्र में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इन्होंने पंडवानी का प्रशिक्षण प्रख्यात पंडवानी गायिका पद्मविभूषण तीजन बाई से प्राप्त किया है. उषा बारले लंदन और न्यूयार्क जैसे शहरों में पंडवानी की प्रस्तुति दी है.

डोमर सिंह कंवर को नाचा कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्मश्री सम्मान दिया जाएगा. डोमर सिंह कंवर ने सामाजिक क्षेत्र में भी उल्लेखनीय काम किया है. उन्होंने कई बाल विवाह की कुप्रथा को रोकवाने में मदद की है. कला के क्षेत्र में जाने माने नाम डोमर सिंह ने देश के अलग-अलग हिस्सों में 5000 से ज्यादा प्रस्तुति दी हैं.

अजय कुमार मंडावी को कलाकृतियों का बेजोड़ नमूना तैयार करने के लिए पद्मश्री सम्मान से नवाजा जाएगा. लकड़ी पर कला का शानदार नमूना उकेरने वाले मंडावी कांकेर के रहने वाले हैं.

सीएम भूपेश ने दी बधाई

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पद्मश्री पुरस्कार के लिए चयनित छत्तीसगढ़ की तीन विभूतियों उषा बारले, अजय कुमार मंडावी और डोमर सिंह कंवर को बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने देश के प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए इनके चयन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इससे छत्तीसगढ़ के कला जगत सहित पूरा प्रदेश गौरवान्वित हुआ है.

पद्म पुरस्कारों की सूची –