सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं के छात्रों की पढ़ाई 2 अगस्त से शुरू हो गई है. कोरोना खतरे के बीच खुले स्कूलों से अब लापरवाही के नतीजे देखने को मिलने लगे हैं. स्कूल खुलते ही 3 छात्र-छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. स्कूल को फिलहाल सील कर दिया गया है, लेकिन कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण छात्रों में दहशत का माहौल है.

जानकारी के मुताबिक प्रतापपुर ब्लॉक के पंछीडाड़ स्कूल के 12वीं के 2 छात्राएं और 10 वीं के एक छात्र कोरोना संक्रमित मिला है, जिससे इलाके में फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. स्कूल खुलते ही 3 छात्र-छात्राएं कोविड पॉजेटिव पाए जाने से अभिभावक भी सहमे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें:  स्कूल शिक्षा सचिव से खास बातचीत: स्कूल में बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावकों ने जताई थी चिंता, जानिए कमलप्रीत सिंह ने क्या कहा ?

प्रतापपुर ब्लॉक के पंछीडाड़ स्कूल को फिलहाल 15 दिनों के लिए सील कर दिया गया है, लेकिन जो बच्चे कोरोना संक्रमित आए हैं, उनसे मिलने वाले अन्य बच्चों पर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और स्कूल प्रबंधन सकते में आ गया है. फिलहाल स्कूल को सैनिटाइज किया जा रहा है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 8वीं, 10वीं और 12वीं के छात्रों की पढ़ाई शुरू हो गई है. इससे पहले स्कूल में बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावकों ने चिंता जताई थी, जिस पर लल्लूराम डॉट कॉम की टीम से शिक्षा सचिव एवं लोक शिक्षण आयुक्त कमलप्रीत सिंह ने कहा था कि सुरक्षा के लिए स्कूल में व्यवस्थाएं कर ली गई है. शासन के आदेशानुसार स्कूल खोला जा रहा है. सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके मद्देनज़र तमाम आदेश पहले से जारी किया जा चुका है.

देखिए वीडियो-