सत्यपाल राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के साथ सहायक शिक्षकों की बैठक बेनतीजा रही. शिक्षा मंत्री के आश्वासन काम नहीं आया. निरंतर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा. प्रदेश भर के 1, लाख 9 हजार सहायक शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.

वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेम साय टेकाम ने कहा कि आज सहायक शिक्षकों के साथ बैठक हुई है. उन्होंने हड़ताल ख़त्म करने की बात कही है. वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर कमिटी गठित है, जो जांच कर रही है. चिंता विद्यार्थियों की पढ़ाई की है. परीक्षा का समय आ गया है.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला