रायपुर. डीजीपी के आदेश के बाद अब प्रदेश के अलग-अलग जिले के एसपी एक्टिव हो गए है. यही कारण है कि आज दूसरे दिन भी अवैध गतिविधियों में लिप्त पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

इस बार कार्रवाई कवर्धा एसपी सलभ सिन्हा ने की है. उन्होंने कवर्धा चारभाटा उपनिरीक्षक व चौकी प्रभारी गीतांजलि सिन्हा सहित दो आरक्षक निलंबित किया गया है. आरोप है कि उक्त पुलिस स्टॉफ पर अवैध शराब और लेनदेन का आरोप लगा था जिस पर कार्रवाई करते हुए एसपी ने इन्हें निलंबित कर दिया है.

एसपी सलभ ने सिन्हा ने बताया कि क्षेत्र से लगातार शिकायत मिल रही थी की अवैध गतिविधियों में इनकी संलिप्तता थी. एसपी ने इस बात की पुष्टि भी की है कि उक्त अधिकारी का एक ऑडियो उन्हें मिला था, जिसमें वे लेन-देन की बात कर रही थी. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है. जिन दो आरक्षकों को निलंबित किया गया है उसमें हेमंत राजपूत और आसिफ खान शामिल है.