जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर रेलवे स्टेशन से रद्द की गई ट्रेन 95 किलोमीटर रवाना हो गई. इसके बाद रेलवे को अपनी गलती का एहसास हुआ. आनन-फानन में ट्रेन को वापस बुलवाया गया.

मामला जगदलपुर रेलवे स्टेशन और विशाखापट्टनम रेल मंडल का है. जहां समलेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया था, लेकिन नियमानुसार जगदलपुर रेलवे स्टेशन के सुपरिटेंडेंट को इसकी जानकारी नहीं दी गई, जिसकी वजह से ट्रेन को रवाना कर दिया गया.

गलती का एहसास होने के बाद विशाखापट्टनम रेल मंडल के दो सीनियर अफसरों को स्पष्टीकरण मांगा गया है. अधिकारियों ने इस मामले में बयान देने से मना किया. हालांकि उनका कहना है कि लापरवाही पूर्वक निर्देश भेजे जाने की वजह से यह गलती हुई है.

गौरतलब है कि जगदलपुर हावड़ा समलेश्वरी एक्सप्रेस को आधुनिकीकरण के काम की वजह से हावड़ा की तरफ स्व 16 जून 21 जून और 26 जून के लिए रद्द किया गया है. वहीं जगदलपुर हावड़ा समलेश्वरी एक्सप्रेस 18006 को 17,22 और 27, 29 जून को जगदलपुर में रद्द करने का आदेश दिया गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus