कवर्धा: मासूम से हैवानियत के बाद पुलिस और जिला प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं. सभी विभाग इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. 2 आऱोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब परिवहन विभाग भी मैदान में उतर गया है. इसी कड़ी में आज स्कूली बसों की जांच की गई, जिसमें कई बसों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

कवर्धा के जिस स्कूल में 4 वर्षीय मासूम के साथ अनाचार हुआ है. वहीं आज परिवहन विभाग ने कार्रवाई की है. जिला स्तरीय जांच समिति की तीसरे दिन में गुरूकुल स्कूल में पूछताछ जारी.

इधर समिति में शामिल परिवहन अधिकारी ने बड़ी करवाई की है. अपर कलेक्टर की अध्यक्षता वाली जांच समिति गुरूकूल स्कूल पहुंची. परिवहन विभाग ने गुरूकुल सहित दो अन्य स्कूलों के बसों पर कार्रवाई की. बसों के फिटनेस नहीं होने पर गुरूकुल के 12 स्कूल बसों को जब्त किया गया है.

बता दें कि इसके पहले मामले में पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी और घटना में लापरवाही बरतने वाले प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर जांच शुरु कर दिया है. एसपी ने प्रेसवार्ता कर इस मामले का खुलासा किया.

एसपी लालउमेंद सिंह ने बताया कि “मामला एक निजी स्कूल का है. एक चार साल की बच्ची है जिसके साथ में यह घटना घटित हुई है. जब बच्ची घर पहुंची तो उसकी मां को इस बात का शक हुआ कि इसके साथ में कुछ गलत हुआ होगा.

एसपी ने बताया कि इसके बाद डॉक्टर को दिखाया गया. जिसमें डॉक्टर ने भी बताया कि बच्ची के साथ कुछ गलत हुआ है. परिजन इस आधार पर पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे. पुलिस ने फिर बच्ची का मेडिकल परिक्षण कराया. जिसमें बच्ची के साथ सेक्शुअल असॉल्ट की बात सामने आई”. कार्रवाई जारी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus