प्रतीक चौहान. रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से 2021-22 बजट पेश करते हुए कहा कि स्वस्थ्य तन-सबसे बड़ा धान. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य लाभ देने के लिए प्रदेशवासियों को कई सौगात दी है.

जाने स्वास्थ्य विभाग को इस बजट में क्या-क्या मिला

  1. रायपुर जिला अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय संस्था सीडीसी के तकनीकी सहयोग से संचालित अत्याधुनिक ‘हमर लैब’ में 90 तरह की जांच सुविधा उपलब्ध है, 30 और नई जांच का सम्मिलित करने का प्रस्ताव.
  2. 9 शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में वायरोलॉजी लैब की स्थापना हेतु 63 नवीन पदों का सृजन एवं 01 करोड़ का नवीन मद में प्रावधान.
  3. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामानुजगंज का 100 बिस्तर अस्पताल में तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राखी (नवा रायपुर) का 50 बिस्तर अस्पताल में उन्नयन. इस हेतु अतिरिक्त पदों की स्वीकृति सहित नवीन मद में 1 करोड़ का प्रावधान.
  4. ग्राम सन्ना, जिला जशपुर एवं शिवरीनारायण, जिला जांजगीर-चांपा में नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा भिलाई के रिसाली क्षेत्र में 30 बिस्तर अस्पताल की स्थापना हेतु 01 करोड़ 50 लाख का प्रावधान.
  5. वनांचल एवं दूरस्थ क्षेत्रों में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के माध्यम से निःशुल्क स्वास्थ जांच, चिकित्सा सुविधा एवं दवाईयां वितरण की सुविधा ग्रामीणों को उपलब्ध करायी जा रही है. इसके लिये वर्ष 2021-22 के बजट में 13 करोड़ का प्रावधान.
  6. नवीन चिकित्सा महाविद्यालय कांकेर, कोरबा एवं महासमुंद के भवन निर्माण हेतु 300 करोड़ का प्रावधान वर्ष 2021-22 के बजट में रखा गया है.
  7. 25 उप स्वास्थ्य केन्द्र, 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 2 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण हेतु 17 करोड़ 50 लाख का प्रावधान रखा गया है.
  8.  चन्दूलाल चन्द्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, दुर्ग का शासकीयकरण किया जाएगा.