रायपुर. प्रदेश के लिए आज गर्व की बात है कि छत्तीसगढ़ को स्वच्छता के मामले में दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति के हाथों अवार्ड मिला.

लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवार्ड को दिल्ली से रायपुर लाने के बाद इस अवार्ड के असली हकदार यानी सफाई कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर सबका दिल जीत लिया. उन्होंने इस दौरान ये कहा कि राज्य को मिला यह सम्मान आप सबकी मेहनत का परिणाम है. बता दें कि छत्तीसगढ़ लगातार तीसरी बार स्वच्छता में नम्बर वन का ये अवार्ड मिला है.

 

इस सम्मान समारोह में प्रदेश के सर्वाधिक 67 नगरीय निकायों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिये गए हैं.

एयरपोर्ट में भी हुआ मुख्यमंत्री का स्वागत…

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर उत्सवपूर्ण माहौल में भव्य स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अभिनन्दन के लिए एयरपोर्ट पर विशाल जनसमूह उपस्थित रहा, लोगों ने पूरी गर्मजोशी के साथ छत्तीसगढ़ को देश के अग्रणी स्वच्छ राज्य का सम्मान मिलने पर ढोल-नगाड़ों के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत-अभिनन्दन करते हुए अपनी खुशी का इज़हार किया.