रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा रोजाना बढ़ रहा है. आज 698 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है. वहीं 29 मरीज़ों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.

छत्तीसगढ़ में आज 27 हजार 646 सैम्पलों की जांच हुई है, जिसमें 698 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 2.52 प्रतिशत है.

प्रदेश के 5 जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है. 11 जिले में 01 से 10 के मध्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 5 जिलों में महासमुंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा और नारायणपुर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है.

वहीं बीजापुर से 01, गरियाबंद और बलरामपुर से 02-02, बालोद से 03, बेमेतरा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 04-04, धमतरी, बलौदाबाजार, सुकमा, कांकेर से 05-05, कोरिया से 09 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति

छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार द्वारा वैक्सीनेशन कार्यक्रम में तेजी कर दी गई है. राज्य में अब तक 2 करोड़ 98 लाख 69 हजार 603 लोगों का कोरोना के खिलाफ टीकाकरण किया जा चुका है. इनमें पहली डोज लेने वालों की संख्या 1 करोड़ 76 लाख 26 हजार 40 है. वहीं पूरी तरह वैक्सीनेटेड हो चुके लोगों की संख्या 1 करोड़ 22 लाख 43 हजार 563 है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकडा

  • कुल टीकाकरण हुआ – 2 करोड़ 98 लाख 69 हजार 603
  • पहली डोज लेने वालों की संख्या– 1 करोड़ 76 लाख 26 हजार 40
  • दोनों डोज ले चुके लोगों की संख्या– 1 करोड़ 22 लाख 43 हजार 563

16 जनवरी से हुई थी वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत

बता दें कि देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी. सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंट लाइन वर्करों को कोरोना के खिलाफ टीका दिया गया था. उसके बाद 60 से अधिक उम्र वाले लोगों को और  फिर 45 से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीनेशन दी गई थी. इसके बाद 8 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी को वैक्सीन देने की घोषणा की गई. अब कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए 3 जनवरी से 15-18 साल के बच्चों को भी वैक्सीन देने की शुरुआत हो जाएगी.

 

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला