कवर्धा। जिले में कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है. बेकाबू कोरोना को रोकने के लिए शासन-प्रशासन भरपूर कोशिश कर रहा है.कोरोना को रोकने में शासन-प्रशासन लगा हुआ है. इसी बीच बीजेपी सांसद संतोष पांडेय ने भी छत्तीसगढ़ी में गाना लिखकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें: VIDEO: टूटती सांसों का हो रहा सौदा, इस अस्पताल में बिन ऑक्सीजन तड़प रहे लोग, प्रबंधन ने खड़े कर दिए हाथ !

दरअसल, सांसद संतोष पांडेय ने इस गीत के माध्यम से कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं. बाकायदा टीकाकरण को लेकर विशेष रूप से ध्यान आकर्षित किया गया है. हजारों लोग इस गाने को सुनकर सांसद संतोष पांडेय की जमकर तारीफ हो रही है.

ऑक्सीजन के लिए आर्थिक मदद 

संतोष पांडेय ने कोविड हॉस्पिटल मरीजो की बेहतर इलाज और ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए सांसद मद जिले कुछ दिन पहले कबीरधाम कलेक्टर रमेश शर्मा को 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद की है.

कैसे टूटेगी कोरोना की चेन

कबीरधाम जिले में लगातार कोरोना मरीजो में बढ़ोतरी हो रही है. 24 घंटे में 241 नए कोरोना की पहचान हुई है, जिले भर में 4 हजार से ज्यादा एक्टिव मरीजो की संख्या है. वहीं कोरोना से जंग हारने वाली की संख्या 106 से पार हो चुके है. कवर्धा जिला प्रशासन को 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तो कबीरधाम जिले को आंशिक लॉकडाउन कर दिया है, उसके बावजूद कोरोना मरीजो की संख्या में इजाफा हो रही है. अब व्यालरियों ने कबीरधाम जिले को लॉकडाउन करने की मांग भी कर रहे है, ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके.

यहां सुनें गीत-

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें