सुप्रिया पांडेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ जनसंपर्क आयुक्त तारण प्रकाश सिन्हा को गुरुवार को कोरोना का टीका लगा. उन्होंने जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज में कोरोना की वैक्सीन लगवाई है. इस दौरान तारण प्रकाश सिन्हा ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने की अपील की.  45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को कोरोना टीका लगाया जा रहा है. इसी के तहत उन्हें भी कोरोना का टीका लगा है.

इसे भी पढ़ें: 45 वर्ष से अधिक व्यक्तियों का वैक्सीनेशन शुरू, ज्योतिरादित्य ने लगवाई वैक्सीन

इस दौरान तारण प्रकाश सिन्हा ने लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की. तारण सिन्हा ने कहा कि मैंने आज कोरोना वैक्सीन लगवाई है. यहां बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है. मुझे किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई. टीका लगाने की प्रक्रिया और टीका लगाने के बाद भी मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं.

इसे भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील, प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाने सभी पात्र नागरिक टीकाकरण जरूर करवाएं

सरकार की व्यवस्था बहुत अच्छी

सिन्हा ने कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि जो पात्र हैं, वह टीका लगाएं. क्योंकि इस बीमारी को रोकने का यही तरीका है. हम अपने परिवार को इसी माध्यम से सुरक्षित रख सकते है. सरकार की व्यवस्था बहुत अच्छी है. परेशानी की कोई बात ही नहीं है. 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों कोरोना का टीका लगवाएं.

इसे भी पढ़ें:  कोरोना का कहर : 24 घंटे में मिले 72 हजार से ज्यादा नए मरीज, इतने लोगों की हुई मौत…

एक हजार लोगों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य

पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के टीकाकरण अधिकारी डॉ नरेश साहू ने कहा कि हर रोज एक हजार लोगों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीनेशन में भी तेजी लगाई गई है. आज से 45 से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. सभी के मन में उत्साह देखा गया.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें