रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच वैक्सीनेशन भी तेजी से चल रहा है. इसी के मद्देनजर जनता कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी ने कोरोना वैक्सीन लगवाई. इसकी जानकारी रेणु जोगी के बेटे और JCC (J) प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने दी है.

इसे भी पढ़ें: छग में 4174 नए कोरोना मरीज, 33 की मौत, रायपुर समेत इन जिलों के आंकड़े डरावने

रेणु जोगी को लगा कोरोना का टीका 

अमित जोगी ने ट्वीटर पर लिखा, आज मम्मी (डॉक्टर श्रीमती रेनु जोगी) ने कोरोना वैक्सीन लगवाई. भारत में बनी वैक्सीन प्रभावी और सुरक्षित है. सभी 45 वर्ष के अधिक आयु के लोग बिना किसी संकोच के तत्काल वैक्सीन लगवाएं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण धीरे-धीरे जन-आंदोलन का रूप लेते जा रहा है. राज्य शासन द्वारा इसके लिए की गई व्यापक व्यवस्था के चलते अबतक 1 अप्रैल तक 21 लाख 84 हजार से अधिक लोागों को कोविड वैक्सीन की डोज दी गई है. जिनमें से 45 से अधिक आयु समूह के 13लाख 48हजार981 को पहली डोज दी गई है.

कोरोना वायरस ने पकड़ी रफ्तार

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. अब रोजाना हजारों कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 4 हजार 174 नए कोरोना मरीज मिले हैं. कोरोना से 33 लोगों ने जान भी गंवाई है. वहीं बीते रात और 10 लोगों की मौत हुई है. इस तरह कुल 43 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ा है. राहत की बात यह है कि इस बीमारी से 945 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें राजधानी 

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें