कोंडागांव। छत्तीसगढ़ में ‘बेजुबानों’ के शिकार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर कोंडागांव जिले में तेंदुए की खाल की तस्करी करते एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की सतर्कता के कारण आरोपी को पकड़ा गया, लेकिन एक आरोपी पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गया.
भूख से मर गया तेंदुआ: डैम में तैरते मिला तेंदुए का शव, वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार
जिले की पुलिस अपराध पर नियंत्रण करने असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी बीच पुलिस को तस्करी किए जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद तलाशी अभियान शुरू की गई. इस दौरीन दो लोग संदिग्ध लगे. तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 10 लाख रुपये कीमती तेंदुए की खाल बरामद की गई.
आदमखोर तेंदुए का आतंक खत्म, वन विभाग ने किया पिंजरे में कैद, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
इस मामले में कोंडागांव एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि गांजा और नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अपराधियों पर लगातार नकेल कसी जा रही है, तभी दो लोग संदिग्ध मिले. जब हमारी टीम ने आरोपियों से पूछताछ की और तलाशी ली, तो दो आरोपियों के पास से एक तेंदुए की खाल मिली है.
एसपी ने कहा कि सीएम के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले 6 महीने में ये तीसरी कार्रवाई है. तेंदुए की खाल के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. गिरफ्तार आरोपी से अभी पूछताछ जारी है. कई सुराग मिल सकते हैं.
एसपी ने कहा कि अभी हमारे गिरफ्त से एक आरोपी बाहर है. देर रात का फायदा उठाकर भाग निकला. फरार आरोपी की हमारी टीम लगातार तलाश कर रही है. जल्द आरोपी पकड़ा जाएगा. पुलिस और वन विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है.
15 अप्रैल को भी हुई थी कार्रवाई
15 अप्रैल को भी कोंडागांव पुलिस ने तेंदुए की खाल के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था, जिसमें रामेश्वर मरकाम और जैलुराम मरकाम को गिरफ्तार किया था. दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षरण अधिनियम 1972 की धारा 09, 51 के तहत कोंडागांव थाने में अपराध दर्ज किया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें