CG Crime News : मनोज यादव, कोरबा. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नकटीजंगल में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. नकटीखार गांव से लगे पिकनिक स्पॉट के पास मंगलवार की देर शाम लोगों ने युवक की लाश देखी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. मृतक की पहचान के लिए पुलिस ग्रामीणों से लगातार बातचीत कर रही है. पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.


जानकारी के मुताबिक, नकटीखार गांव से लगे पिकनिक स्पॉट के पास युवक की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली. घटनास्थल से गुजर रहे लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम को बुलाया गया. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. ग्रामीणों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि युवक की पहचान के लिए व्हाट्सएप ग्रुप और आसपास गांव में कोटवार के माध्यम से मुनादी कराई जा रही है. पहचान होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं मौके पर जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को बुलाया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें