बलौदाबाजार। कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को देख ग्रामीण क्षेत्रों मे बगैर कोरोना जांच के सर्दी और बुखार का इलाज करने वाले झोलाछाप डाक्टरों पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. झोलाछाप डाक्टर्स पर जिला प्रशासन ने जुर्माना लगाया है. पलारी तहसीलदार हरिशंकर पैकरा और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त टीम ने झोलाछाप डॉक्टर्स के दवाखानों में छापेमार कार्रवाई की है.

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के ‘ऑक्सीजन मैन’ राजू बने मिसाल, ऐसे दे रहे जरूरतमंदों को फ्री ऑक्सीजन

दरअसल, झोलाछाप और अपंजीकृत डॉक्टर बड़ी संख्या में लोगों सर्दी-खांसी वाले मरीजों का इलाज कर रहे थे, तभी प्रशासन की टीम पहुंची. प्रशासन की टीम ने 1 लाख 17 हजार रुपये राशि का जुमार्ना लगाया गया है. साथ ही इनके अवैध 9 दवाखानों को सील किया गया है. उक्त जुमार्ना प्रशासन ने जीवन दीप समिति के माध्यम से लगाया है.

इसे भी पढ़ें: वाह क्या बात: डॉक्टर्स ने कोरोना मरीजों को ऐसे किया टेंशन मुक्त, देखें ये VIDEO….

इतने लाख का वसूला जुर्माना

तहसीलदार पैकरा ने बताया कि आज ऐसे 9 डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिसमें पलारी के आरआर जाल से 7 हजार, रोहांसी से आरके वर्मा से 20 हजार, आसिम दास बंगाली से 10 हजार, ओएन मनहरे से 10 हजार, ओड़ान एचसी साहू से 20 हजार रुपये, संडी से महेन्द वर्मा 20 हजार, गुरुचरण साहू से 10 हजार रुपये, विशंभर साहू और चतुर्वेदी से 10-10 हजार रुपये का जुमार्ना वसूल किया गया है.

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने रद्द की बंगाल की चुनावी रैलियां, कोरोना के बढ़ते मामले के चलते लिया फैसला, अन्य नेताओं से की ये अपील…

लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ी

पैकरा ने बताया कि उक्त झोलाछाप डॉक्टर बड़ी संख्या मे ग्रामीणों को कोरोना के लक्षण होने पर भी सर्दी खांसी समझकर इलाज कर रहे थे, जिसके कारण ग्रामीण इनके बातों में आकर कोरोना की जांच नहीं करा रहे थे. इससे लगातार ब्लॉक में संक्रमण बढ़ रहा था. साथ ही ग्रामीणों की तबियत में सुधार के बजाय इनके स्वास्थ्य और बिगड़ रहे थे. कुछ लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ी.

इसे भी पढ़ें: VIDEO: टूटती सांसों का हो रहा सौदा, इस अस्पताल में बिन ऑक्सीजन तड़प रहे लोग, प्रबंधन ने खड़े कर दिए हाथ !

एडीएम राजेन्द्र गुप्ता ने की अपील

अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता ने सभी ग्रामीणों से झोलाछाप डॉक्टरों से बचने की सलाह दी है.उन्होंने कहा कि किसी भी तरह लक्षण होने पर और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अनिवार्य रूप से कोविड का निःशुल्क टेस्ट कराएं. आपकी सतर्कता ही बचाव है. उन्होंने साथ ही आने वाले दिनों में ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

ये रहे मौजूद

अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता के निर्देश और बलौदाबाजार एसडीएम महेश राजपूत के मार्गदर्शन पर कार्रवाई की गई है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग बीएमओ डॉ एफ आर निराला, मुख्य नगर पालिका अधिकारी लवकेश कुमार,टीआई सी आर चंद्रा,सीनियर मेडिकल अफसर ध्रुव,नायब तहसीलदार कुणाल पांडेय सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित थे.

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें