दुर्ग। भिलाई-3 चरोदा निगम के पार्षद सूरज बंछोर की हत्या हो गई है. अज्ञात बदमाशों ने पीट-पीटकर मार डाला है. सूरज भिलाई-3 चरोदा निगम के वार्ड-2 हथखोज गांव के पार्षद थे. घटना रात 9 बजे के आसपास बताई जा रही है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक तालाब पार में विवाद हुआ और हत्या हो गई. छावनी सीएसपी विश्वास चंद्राकर ने LALLURAM.COM को बताया बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों की तलाश शुरू हो गई है. पूरा मामला क्या है, ये जांच के बाद पता चल जाएगा.

घटना के बारे में सूरज के छोटे भाई मुकेश बंछोर ने बताया है कि बड़े भाई लहु-लूहान मिले. सिर पर चोटें लगी थी. सीधे बीएम शाह अस्पताल लेकर आए. यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. आखिर पूरा विवाद क्या था? हत्या क्यों और किसने की? इसका खुलासा भी कुछ देर में हो सकता है.

वहीं पुलिसिंग पर भी सवाल उठ रहे हैं. आखिर एक पार्षद की पीट-पीटकर हत्या हो जाता है, पुलिस आरोपी तक को पकड़ नहीं पाई है. बता दें कि सूरज बंछोर निर्दलीय चुनाव लड़कर जीते थे. चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस ज्वाइन कर लिए थे. ASP सिटी संजय ध्रुव ने कहा कि, मामले की जांच जारी है. परिजनों व उसे जानने वालों से पूछताछ की जाएगी.

सूरज के चेहरे और पीठ पर धारदार हथियार से हमला करने का निशान है. पार्षद की हत्या का कारण और हत्यारे के बारे में अभी कुछ भी पता नहीं चल सका है, लेकिन दो दिन पहले सूरज बंछोर का किसी के साथ विवाद होने की चर्चा चल रही है. उल्लेखनीय है कि पार्षद सूरज बंछोर का एक दिन पहले ही 14 नवंबर को जन्मदिन था. भिलाई-3 पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला