शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है. चोर अब सोने-चांदी के जेवरात और नगदी रकम के साथ-साथ कॉपर वायरों की भी चोरी कर रहे हैं. एक बार फिर शहर के 2 अलग-अलग इलाकों में चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है. शातिर अज्ञात चोरों ने कंपनी से कॉपर वायर और सूने मकान से सोने-चांदी के जेवरात समेत नगदी रकम पार किया है.
दो बाइक के साथ लूट के 6 आरोपी गिरफ्तार, चोरी की 9 घटनाओं का भी खुलासा
मिली जानकारी के मुताबिक खपरी स्थित स्टोन क्रशर कंपनी में चोरों ने धावा बोला है. कंपनी में रखे अलग-अलग साइज के कॉपर वायर को पार कर लिया है, जिसकी कुल कीमत लगभग 5 लाख रुपए के आस-पास आंकी जा रही है. जानकारी के मुताबिक सड्डू हाउसिंग बोर्ड निवासी प्रवेश वर्मा खपरी स्थित अल्ताफ स्टोन क्रशर में मैनेजर है. मैनेजर देर रात क्रशर से काम खत्म करवाकर घर वापस लौट गया था, लेकिन जब सुबह खदान जाकर देखा तो वहां लाखों के कॉपर वायर गायब है, जिसके बाद पूरे मामले की सूचना विधानसभा पुलिस को दी गई है.
गाड़ी का शीशा तोड़ लैपटॉप चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने किया पदार्फाश, 2 आरोपी गिरफ्तार
इसी तरह रायपुर के लिली चौक स्थित के पास सौरभ शुक्ला के सूने मकान में चोरों दिन दहाड़े धावा बोला है. सौरभ शुक्ला चोला मंडलम में कैश कलेक्शन का काम करता है. पिछले दिनों सौरभ अपने काम पर लौट गया था. उसका छोटा भाई शादी समारोह में शामिल होने चला गया था. शाम 5:30 बजे जन सौरभ ने आकर मकान देखा तो ताला टूटा हुआ था.
अंदर की अलमारी भी खुली पड़ी थी, जिसमें से सोने-चांदी के जेवरात, कंगन, हार, चूड़ी, चैन और सिक्का कीमती करीब 1 लाख रुपए का पार हो चुका था. अलमारी में रखें कुछ नगदी रकम भी पार हो गई थी, जिसके बाद पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई.
पुलिस ने पूरे मामले में अपराध दर्ज कर लिया है. अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुट गई है. आस-पास के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं. साथ ही क्रेशर कंपनी के कुछ संदेहियों से पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक