शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिन दहाड़े लूट की वारदात का खुलासा हो गया है. आरोपी कैशियर आकाश यादव ने ही अपने भतीजे के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी.

इस पूरी वारदात को क्राइम ब्रांच ने चंद घंटों में सुलझाई है. झूठी रिपोर्ट के अपराध पर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों से 9 लाख रुपए नगद रकम बरामद कर लिया गया है. गंज थाना क्षेत्र का मामला है.

एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि गंज इलाके के चूना भट्ठी के पास दोपहर में 10 लाख रुपए की लूट की सूचना मिली थी. स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को जांच के निर्देश दिए गए थे.

पूरे मामले का प्रार्थी आकाश यादव ने पूछताछ में लूट की झूठी साजिश रचना स्वीकार किया है. आरोपी आकाश यादव ने ही अपने भतीजे से लूट की झूठी घटना कराई थी.

एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 9 लाख रुपए भी बरामद किया गया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है. साथ ही झूठी रिपोर्ट के संबंध में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.