वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। प्रदेश में भले ही भाजपा की सरकार न हो, लेकिन भाजपा के समय जारी विकास यात्रा का पास कुछ लोगों के ऐशो आराम और ठगी करने का एक जरिया बना हुआ है. मामले में अपने आपको PMO ऑफिस में कार्यरत होने का हवाला देकर छत्तीसगढ़ भवन से लेकर शहर के शानदार होटल में रुका हुआ था. होटल का बिल देने पर मामले का खुलासा हुआ, जिसके बाद तारबाहर पुलिस ने फर्जी IPS को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

BJP के मंत्री का विवादित बयान..कहा- यहां चलता है सेक्स स्कैंडल, बड़े-बड़े कांग्रेसी नेता और दीपिका भी होती है शामिल

दरअसल, एक युवक बुधवार को छत्तीसगढ़ भवन पहुंचा. खुद का परिचय IPS अफसर बताते हुए PMO दफ्तर में पदस्थ होने की जानकारी दी. बिलासपुर में गोपनीय काम से आने की जानकारी देकर छत्तीसगढ़ भवन में रुक गया.

 

कालीचरण की गिरफ्तारी पर BJP-कांग्रेस आमने-सामने: हिंदूवादी संगठन ने जताया विरोध, दिग्विजय ने पूछा- खुजराहो के होटल में क्या कर रहे थे काली ?

जब होटल वालों ने 5 हजार रुपये का बिल देकर होटल छोड़ने की बात कही. इस बीच विवाद इतना बढ़ा की मामला तारबाहर थाने पहुंच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने आधार कार्ड और साल 2018 में निकली विकास यात्रा का पास दिखाया.

BJP के कार्यक्रम में खाली कुर्सियों का बना रहा था वीडियो, भड़के विधायक के बेटे ने पत्रकार से की अभद्रता, मोबाइल छीनकर किया डिलीट

इसके बाद दूसरे दिन होटल संचालक ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया. उसने बताया कि रविकांत तिवारी नाम के शख्स शहर के व्यापार विहार होटल में एक शानदार होटल में कमरा किराए पर लेकर रुका है. रजिस्ट्रर में एंट्री में भी उसने PMO दफ्तर में पदस्थ होने की जानकारी दी. यहां पर होटल के कर्मचारियों से बदसलूकी करने के दौरान वह फिर से धमकी देने लगा. इसके बाद पुलिस पहुंची.

बीरगांव में भी कांग्रेस का कब्जा: विधायक सत्यनारायण शर्मा और पंकज शर्मा के नेतृत्व में 2 निर्दलीय पार्षदों ने थामा कांग्रेस का दामन, BJP की टूटी आखिरी उम्मीद

फिलहाल पुलिस उसे पकड़कर थाने ले आई है और पूछताछ कर रही है. पता चला है कि BJP के बड़े नेताओं के साथ इसके करीबी संबंध हैं. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और भाजपा नेत्री सरोज पांडेय के साथ फोटो खिंचवाकर भी लोगों के साथ ठगी कर रहा है. रायपुर के ब्राम्हण पारा में रहने वाले इस शख्स की पुलिस और भी जानकारी इकट्ठा कर रही है.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला