पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। पुलिस ने गांजा तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है. नशे के 6 सौदागरों को गिरफ्तार किया है. मुखबिर से गांजा तस्करी की सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई है. देवभोग-ओडिशा से की ओर से रायपुर जा रही कार से पुलिस ने गांजा बरामद किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक कार को रोककर तलाशी लेने पर ओडिशा के 6 लोगों के पास से 13 किलो गांजा बरामद किया गया है. जब्त गांजे की कीमत 1 लाख 30 हजार रुपये आंकी गई है. इसके साथ ही कार की कीमत 10 लाख और 5 मोबाइल समेत कुल जुमला कीमती 11 लाख 80 हजार लाख की जब्ती की गई है.
मादक पदार्थ परिवहन की सूचना पर थाना प्रभारी निश्चित सचिन सिंह श्याम ने टीम गठित कर घेराबंदी की. टोनी नाला के पास NH 130 पर गाड़ी को रोककर पूछताछ की गई. कार में सवार 6 लोगों की तलाशी में दो काले रंग का पिट्ठू बैग मिले, जिसमें 13 किलो गांजा रखा था.
बता दें कि सभी आरोपी ओडिशा के रहने वाले हैं. आरोपियों को गिरफ्तार कर रायपुर न्यायालय भेजा गया है. गरियाबंद पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर के निर्देश पर धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक