बिलासपुर। कोटा के बेलगहना चौकी क्षेत्र के कंचनपुर में अपने ससुर से मिलने जंगल गए दामाद की खून से लथपथ लाश मिली है. सिर पर चोट के निशान होने के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है. वहीं दामाद जिस ससुर से मिलने गया था, वह भी लापता है. पुलिस हर पक्ष से इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ससुर से मिलने गया था दामाद

ससुर से मिलने गए युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. वहीं युवक का ससुर भी लापता है. पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम  के लिए भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पाली ब्लॉक के छिंदपानी निवासी अशोक धनुवार अपनी पत्नी के साथ उसी के गांव में रहकर खेती किसानी का काम करता था. उसका ससुर खोरबहरा धनुवार जंगल में कुटिया बनाकर रहता है.

जंगल से ससुर गायब

शनिवार को अशोक अपने ससुर से मिलने जंगल गया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा. परेशान होकर परिजन उसे ढूंढते-ढूंढते जंगल में पहुंचे तो वहां जंगल में उसकी लाश पड़ी हुई मिली. अशोक के सिर पर चोट के निशान थे. इसकी सूचना ग्राम के कोटवार और सरपंच को दी गई. सरपंच ने इसकी सूचना बेलगहना पुलिस चौकी में दी.

पुलिस ने मौके पर जाकर देखा कि अशोक की लाश औंधे मुंह पड़ी हुई थी. सिर पर गहरे चोट के निशान हैं. घटना के बाद से अशोक धनुवार का ससुर खोरबहरा धनुवार भी गायब है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सिर पर चोट लगने के कारण किसी जानवर के हमले से मौत होने की आशंका नहीं है.

प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है. ससुर के बारे में बताया कि लोगों से पूछताछ में पता चला है कि वह अपनी झोपड़ी में कम ही रहता था. फिलहाल वह खोरबहरा भी लापता है. वह कहां है ? पुलिस इसकी खोजबीन कर रही है.

देखिए ये वीडियो-

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक