रायपुर। साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. बढ़ते साइबर क्राइम को लेकर साइबर सेल ने लोगों से अपील की है. साइबर सेल ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से अनजान व्यक्ति से संपर्क स्थापित कर अश्लील वीडियो कॉल किया जा रहा है. ऐसे वीडियो कॉल को लोग अनजाने में स्वीकार कर लेते हैं. इससे साइबर अपराधी वीडियो रिकॉर्ड कर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं.

साइबर सेल की इन बातों का रखें ध्यान

पुलिस के मुताबिक अनजान व्यक्ति सोशल मीडिया के जरिए उत्तेजक अवस्था में आकर बातचीत के लिए उकसाते हैं, जिस पर आमजन भी वीडियो कॉल में अश्लील बातें/क्रियाकलाप में सम्मिलित हो जाते हैं.  इसके बाद वीडियो रिकॉर्ड करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अपलोड/वायरल करने की धमकी देते हैं. पैसों की मांग करते हैं. ऐसे मामलों में अपराधियों द्वारा वीडियो पीडि़त के परिचितों को भेज दिया जाता है, जिससे पीड़ित को मानसिक आघात पहुंचता है.

इस पोर्टल में करें शिकायत

सोशल मीडिया पर किसी अनजान व्यक्ति से वीडियो कॉल स्वीकर न करें. इस प्रकार की घटना के शिकार होने पर संबंधित सोशल मीडिया अकाउंट URL, मोबाइल नंबर, चैट, ट्रॉजेक्सन विवरण का स्क्रीनशॉट सेव कर  https://cybercrime.gov.in में शिकायत/टोल फ्री नंबर 155260 में कॉल करें या अपने नजदीकी पुलिस थाने में रिपोर्ट करें.

साइबर सेल की अपील

  • सोशल मीडिया में तत्काल प्राइवेसी सेटिंग में जाकर फ्रेंड लिस्ट को प्राइवेट करें.
  • सोशल मीडिया में नजदीकी लोगो को सतर्क करें कि अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गये कोई भी आपत्तिजनक सामग्री पर ध्यान न दे एवं पैसों का लेन-देन न करें.
  • पराधी का फेसबुक/सोशल मीडिया अकॉउंट ज्ञात हो तो संबंधित सोशल मीडिया पर रिपोर्ट करें.
  • अपराधी का नंबर ब्लॉक कर पैसे की मांग पर कतई ध्यान न दें. याद रखें की एक बार पैसा देने से अपराधी का मनोबल लगातार बढ़ता जाएगा. दोबारा पैसों की मांग की जाएगी.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक