आजाद सक्सेना, दंतेवाड़ा। किरंदुल वार्ड क्रमांक 8 में अपनी 8 माह की गर्भवती भांजी और बहन को पत्थर राड डंडे से मारने वाले आरोपी मामा सरोज सहा और उसके बेटे अनुराग शाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की. आईपीसी की धारा 323 506 बी 294 विवेचना के बाद 307 की धारा के तहत मामला दर्ज कर दो आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वहीं एक नाबालिक होने के कारण उसे किशोर न्याय बोर्ड पेश किया गया है.

बता दें मामला यहां था की गणेश गुप्ता अपनी 8 महा की गर्भवती बहन लक्ष्मी गुप्ता उम्र 34 को डिलीवरी कराने उसकी ससुराल बिहार के सिवान से लेकर किरंदुल आया उसके मामा सूरज सहा और उसका घर अगल बगल में है.

जमीन विवाद को लेकर मामा द्वारा जमीन कब्जा करने बल्ली गाढ़ा जा रहा था, तभी गणेश गुप्ता वहां पहुंच वीडियो बनाने लगा जिसको देख मामा ने पहले अपने भांजे की पिटाई की और उसके बाद बीच विचारों में आई अपनी गर्भवती भांजी और बहन को बुरी तरह से रॉड पत्थर डंडों से मारा.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद या मामला तूल पकड़ा. घरों की छत से खड़ा होकर वीडियो बना रहे लोगों में से कोई नहीं पहुंचा. उनको बचाने लिए एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है.

पढ़िए ताजातरीन खबरें…